ब्रेकिंग न्यूज़

 जनचौपाल में कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जनचौपाल में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 105 आवेदन प्राप्त हुए

बेमेतरा : प्रत्येक सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में कलेक्टर जनचौपाल को आयोजन होता है। इस चौपाल में जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आते हैं। जन चौपाल में आने वाले सभी लोगों की समस्या और उनके समाधान का निराकरण भी किया जाता है। आज के जनचौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
 
कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज के जनचौपाल में 105 आवेदन विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित थे जिन्हे संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण हेतु भेजा गया। जनचौपाल में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे लोगों में से तहसील बेमेतरा के ग्राम सारंगपुर निवासी उत्तम कुमार देवांगन ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के संबंध में आवेदन दिया। बेमेतरा वार्ड नं. 12 सिघौरी निवासी भागीरथी रजक ने वृद्धा पेंशन योजना लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम ग्राम जेवरा व ग्राम रांका के समस्त किसानों ने करही जलाशय से किसानों की फसल नुकसान का मुआवजा राशि दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। ग्राम बैजी निवासी सादबाई ने ग्रामीण आवास न्याय योजना अंतर्गत आवास प्रदान करने के संबंध में आवेदन दिया ।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook