ब्रेकिंग न्यूज़

जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक 29 सितम्बर को

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं पदेन सदस्य सचिव शासी परिषद डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि  जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में 29 सितम्बर 2023 को दोपहर 12.00 बजे कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है।
 
उन्होनें बैठक में लोकसभा क्षेत्र कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के विधायक श्री गुलाब कमरो, विधानसभा क्षेत्र 03 बैकुण्ठपुर की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरिया, वनमण्डलाधिकारी बैकुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ तथा जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद के सभी सदस्यों एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया है।