आठ लाख के इनामी नक्सलियों समेत 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुकमा जिले में आज (13 मई) बुधवार को एसपी शलभ सिन्हा, एएसपी सिदार्थ तिवारी और पुलिस के अधिकारियों के समक्ष इनामी एलजीएस कमांडर रघु और डिप्टी कमांडर लक्खे दंपत्ति समेत 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 5 लाख का इनामी नक्सली कोंटा एलजीएस कमांडर पोडियम गंगा उर्फ रघु, 3 लाख इनामी कोंटा एलजीएस डिप्टी कमांडर मुचाकी लक्खे, 1 लाख इनामी सीएनएम सदस्य सोड़ी रमेश उर्फ सोड़ी, जनताना सरकार अध्यक्ष हेमला भीमा शामिल है. सरेंडर करने वाले नक्सली लम्बे समय से नक्सलियों के साथ जुड़े हुए थे.











.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
Leave A Comment