बलरामपुर : जांच नाका धनवार में लगाई गई अधिकारियों ड्यूटी
बलरामपुर 12 मई : कोरोना वायरस के बचाव हेतु लाॅकडाउन के दौरान विकासखण्ड वाड्रफनगर स्थित अन्तर्राज्यीय जांच नाका धनवार में परिवहन कर रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण, आपातकालीन समस्त सुविधाओं के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर के समन्वय स्थापित कर कार्य सम्पादन करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होंने जांच नाका धनवार में कार्य करने हेतु अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. वाड्रफनगर श्री आर.आर. पुषाम को नोडल अधिकारी एवं उप अभियंता आर.ई.एस. श्री आनन्द दुबे व श्री विकास तिवारी, ए.बी.ई.ओ. श्री मनीष कुमार, बी.आर.सी. श्री फिलिप एक्का तथा सी.ए.सी. फुलीडुमर श्री विक्रांत गुप्ता को सहायक के रूप में नियुक्त किया है।
Leave A Comment