सूरजपुर : बैंक एवं एटीएम संचालन के लिए कलेक्टर ने जारी किये विस्तृत दिषा-निर्देष
सुभाष गुप्ता
शारीरिक दूूरी से लेकर एकल ग्राहक प्रवेष को सुनिष्चित करेंगे बैंक प्रबंधक
सूरजपुर 11 मई : नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य शासन द्वारा जारी दिषा-निर्देषों के परिपालन में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा बैंकों तथा एटीएम के संचालन एवं व्यवस्था के लिए दिषा-निर्देष जारी किये है। जिसमें समस्तएटीएममषीन की सुविधा के साथ गार्ड उपलब्ध कराने के साथ सेनिटाईजर व टिषु पेपर की व्यवस्था करने, एटीएम में एक समय में एक ही व्यक्ति प्रवेष दिये जाने, एटीएम मशीन के उपयोग पश्चात् टिश्यू पेपर में सेनिटाईजर लेकर उपयोग किये गये स्थान पर साफ किये जाने हेतु व्यक्ति को जागरुक करने, बैंक शाखाओं में एक समय में 5 से अधिक ग्राहक अंदर प्रविष्ट न हो ऐसी व्यवस्था करने, बैंक शाखा में ग्राहकों के लिए प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर की व्यवस्था करने एवं प्रत्येक ग्राहक को हाथ साफ करके ही प्रवेश दिये जाने निर्देषित किया है। उन्होंने बताया है कि सभी निर्देषों का पालन बैंकों एवं एटीएम के शाखा प्रबंधक का दायित्व होगा जिसको सुनिष्चित करने के लिए समस्त शाखा प्रबंधकों को आदेषित किया गया है।

इसके अतिरिक्त सोषल डिस्टेंस को प्रभावषील बनाने के लिए कलेक्टर श्री सोनी ने अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर0एन0 नायक को जिले के चेम्बर आफ कामर्स के सदस्यों से संपर्क कर डिजिटल प्लेटफार्म तथा मोबाईल बैंकिग, नेट बैंकिंग, एनईएफटी, भीमएप जैसी डिजिटल व्यवस्था को बढ़ावा देने कहा है।
Leave A Comment