सूरजपुर : छत्तीसगढ़ शासन की पहल पढई तंुहर दुआर से शिक्षा पहुंची हर दुआर
सुभाष गुप्ता
जिले से 85798 विद्यार्थी ले रहे आॅनलाईन पढ़ाई सुविधा का लाभ
सूरजपुर 11 मई : छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित ’’पढ़ई तुहर दुआर’’ आॅनलाइन कक्षा का क्रियान्वयन कलेक्टर श्री दीपक सोनी के नेतृत्व मे एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद राय, जिला मिशन समन्वयक श्री शशीकांत सिंह के मार्गदर्शन मे जिले में सफल रूप से किया जा रहा है। कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए प्रदेष में किये गये लाॅकडाउन समय में विद्यार्थी घर पर ही सुगमता से षिक्षा प्राप्त कर रहें हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले मे 1978 शासकीय प्राथमिक, पूर्वप्राथमिक , हाई स्कूल एवं हायरसेकेण्डरी स्कूल को वर्चृुअल क्लास के रूप मे पंजीयन किया गया है जिससे 5204 शिक्षक एवं 85798 विद्यार्थींजोडे गये हंै। सभी बच्चो को होमवर्क राज्य से दिया जा रहा है, विद्यार्थियों के द्वारा होमवर्क करने के उपरांतजाच के लिए आॅनलाईन अपलोड किया जा रहा है। जिले से प्राथमिक शाला से हायरसेकेण्डरी स्कूल तक के सभी विद्यार्थीयो को आॅनलाईन पोर्टल से जोडने के साथ-साथ जिले से सप्ताहिक टाईम टेबल जारी किया जा रहा है, जिससे नवाचारी शिक्षक श्री नवीन जयसवाल, श्री धर्मेन्द्रगोजे, श्री दिनेश कुमार साहू, श्रीमती सोनाली लश्कर, श्री दिलीप बाॅधे, विणापाटकर, एंम बी डहरिया के द्वारा भुगोल, भौतिक शास्त्र, रसायन, जीवविज्ञान, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, समा.विज्ञान विषय का अध्यापन सिसको वेबक्स के माध्यम से फेसटुफेस निरंतर क्लास लेने के साथ ही साथ विद्यार्थियो के द्वारा किये जा रहे प्रश्न या शंका का समाधान भी प्रतिदिन किया जा रहा है।


जिले स्तर पर टेलीग्राम ग्रुप प्राथमिक, पूर्वप्राथमिक एवं हाई स्कूल, हायरसेकेण्डरी स्कूल के लिए दो अलग-अलग ग्रुप बनाया गया है। जिसमे जिले के उत्कृष्ठशिक्षको के द्वारा आडियो,विडियो, कन्टेन्ट बनाकर शेयर किया जा रहा है, इन सभी को शिक्षकों द्वारा विभिन्न विद्यालयवार गठित ग्रुपों में विद्यालय के विद्यार्थियों को भेजा जा रहा है। इसकी सतत् मानिटरिंग संकुल स्तर, ब्लाॅक स्तर पर विकासखंडषिक्षा अधिकारी व बी.आर.सी एवं जिला स्तर पर नोडल अधिकारी श्रीमती लता बेक सहायक संचालक षिक्षा विभाग द्वारा नियमित तौर पर किया जा रहा है। इस दौरान किसी भी तरह की खामियां सामने आने पर डीएमसी व डीईओ द्वारा सुधार कर छात्रों को सहजता से विषयवार आॅनलाईन पद्धति से अपनी पढ़ाई पूरी करने में सहयोग किया जा रहा है। वहीं शासन की इस अभिनव पहल से लाॅकडाउन में घरेलु परिवेष पर भी इसका असर पड़ा है। घर के परिजन रूचि लेकर अपने बच्चों की पढ़ाई में ध्यान देने से शैक्षणिक परिवेष घरो में निर्मित हो रहा है। इसके लिए परिजन शासन एवं प्रषासन के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित कर रहे हैं।
Leave A Comment