ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : एन0एस0एस0 के छात्र पूर्णनिष्ठा से सुरक्षा मानको को ध्यान रखकर दे रहे अपनी सेवा
सुभाष गुप्ता 
सूरजपुर 11 मई : कोविड-19 कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बाचवहेतु शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्राम हर्राटिकरा में अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह के साथ मिलकर मास्क बनाने में सहयोग एवं उचित मूल्य की दुकानों में सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर मास्क, गमछा मुहॅं एवं नाक में लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग हाथों को हेण्डवाॅष, सेनेटाईजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोने के बारें में  लोगों को समझाने हेतु लगातार सेवा भावना से कार्य कर रहे हैं। बुजुर्ग लोगों से संपर्क करके वायरस की रोकथाम की जानकारी दे रहे हैं, शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर एन0एस0एस0 के वॉलिंटियर्स द्वारा अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह के साथ मिलकर तैयार किए गए मास्क को वन विभाग के कर्मचारी प्रदाय किया गया। उनके इस कार्य के समर्पित एवं पूर्णनिष्ठा के लिए महाविद्यालय एवं अंचल के लोगों में हर्षित है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook