ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : अन्य राज्यों में फँसे हुए इच्छुक व्यक्ति सीजी कोविड-19 ई-पास एप्लीकेशन के माध्यम से नियमानुसार ई-पास हेतु आवेदन कर सकते है
सूरजपुर 11 मई : अन्य राज्यों में फँसे हुए तथा स्वयं के वाहन से आवागमन के इच्छुक व्यक्ति सीजी कोविड-19 ई-पास एप्लीकेशन के माध्यम से नियमानुसार ई पास हेतु आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबलिंक  https://rebrand-ly/z9k75qp से एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। यदि सीजी कोविड-19 ई-पास एप्लीकेशन पहले से आपके मोबाइल में मौजूद है तो उसे अपडेट करना होगा। इसके अलावा वेबलिंक  http://epass-cgcovid19-in  के माध्यम से भी मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर अंतरराज्यीय आवागमन के लिए ई पास हेतु आवेदन किया जा सकता है।      
  
इस एप्लीकेशन के माध्यम से स्थायी निवास के अतिरिक्त अन्य किसी राज्य में लॉकडाउन के कारण फँसे व्यक्ति, स्वयं के वाहन से आवागमन के इच्छुक होने तथा एप्लीकेशन की शर्तें स्वीकार होने पर इसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन में असत्य जानकारी देने पर आवेदक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook