विधायक जैन ने पीड़ित पिता को सौंपा चेक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
मनीष गढ़पायले
जगदलपुर : रविवार को संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने दरभा ब्लॉक के छिंदबहार निवासी रामधर को एक लाख रुपये का चेक सौंपा। रामधर की सुपुत्री रुक्मणी सत्र 2022-23 में कक्षा 11वीं में छिंदबहार में अध्ययनरत थी, जिसकी अध्ययन अवधि के दौरान बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी।
राज्य सरकार की योजना के तहत विधायक जैन ने पीड़ित पिता रामधर को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। जैन ने उन्हें ढांढ़स बंधाते पारिवारिक स्थिति की जानकारी ली। प्राप्त चेक राशि का सदुपयोग करने व जीवित बच्चों की परवरिश पर ध्यान देने कहा। चेक सौंपने के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी दरभा राजेश उपाध्याय, मृत बालिका के चाचा परसुराम तथा अन्य मौजूद थे।


.jpeg)








.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

.jpg)
Leave A Comment