ब्रेकिंग न्यूज़

 नेशनल एडवेंचर केम्प पचमढ़ी में शामिल रहे धमतरी के स्काउट गाइड

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

पचमढ़ी एडवेंचर केम्प में स्काउट गाइड ने किये ये साहसिक गतिविधियां

धमतरी : भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के निर्देशन व जिला शिक्षा अधिकारी ब्रजेश बाजपेई के मार्गदर्शन में राज्य मुख्यालय के पत्र क्रमांक 133/ स्का. गा./ रा. सं. आ. (गा.)/ 2023 रायपुर के तहत धमतरी जिला के स्वामी आत्मानंद विद्यालय से 06 स्काउट गाइड व एक प्रभारी की टीम को जिला सचिव डी. के. साहू, स्काउट डीओसी नेमलाल गंगेले, गाइड डीओसी मंजूषा साहू, मोहित राम बनपेला ब्लॉक सचिव धमतरी के नेतृत्व में पंचमढ़ी म. प्र. पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर हेतु भेजा गया था।
 
                                 
बता दें कि नेशनल प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी द्वारा प्रतिवर्ष नेशनल एडवेंचर केम्प के लिए स्काउट गाइड/ रोवर रेंजर को आमंत्रित कर अनेक साहसिक गतिविधियों में शामिल कर उनके अंदर अनेक क्षमताओं का विकास किया जाता है। जहां छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला के शा. उ. मा. विद्यालय आमदी से प्रभारी सुश्री श्वेता गजेंद्र के साथ युक्ति देवांगन, निर्मल साहू सेजस चर्रा, रोशनी सोनी, दिव्या साहू, हर्ष गंजीर, चैतन्य साहू सेजस भैसमुंडी से इस राज्य स्तरीय एडवेंचर केम्प पचमढ़ी में शामिल रहे। वहां स्काउट गाइड अनेक साहसिक गतिविधियों में भाग लिए जहां जीवन में काम आने वाली अनेक कठिनाइयों से सामना कैसे करते हैं सीखा।

पचमढ़ी के एडवेंचर गतिविधियों से स्काउट गाइड के आत्मबल में होती है वृध्दि:- श्वेता गजेंद्र

भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित नेशनल एडवेंचर केम्प में शामिल धमतरी जिला के प्रभारी गाइडर सुश्री श्वेता गजेंद्र ने बताया कि पचमढ़ी में स्काउट गाइड ने अनेक गतिविधियों में भाग लेकर अपने अंदर के डर को दूर किया । इस केम्प में स्काउट गाइड ने बैलेंसिंग विथ लेग, टायर बैलेंस, रशियन टेंट क्रासिंग, बैलेंसिंग रोप विथ बम्बू, टुनेल क्रासिंग, स्विंग जम्प, टायर वाल, मंकी ब्रिज, कमांडो ब्रिज, रॉक क्लाइम्बिंग, रैपलिंग, हॉर्स राइडिंग, राइफल शूटिंग, तीरंदाजी, स्काई साइकलिंग, जीप लाइन, बैलेंसिंग ब्रिज, लैडर क्लाइम्बिंग जैसे अनेक साहसिक गतिविधियों को प्रैक्टिकल कर कठिनाइयों से कैसे सामना करते है सीखा। 

एडवेंचर शिविर में स्काउट गाइड में इस गुण का विकास होता है

भारत स्काउट गाइड के तत्वाधान में आयोजित एडवेंचर केम्प में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पचमढ़ी के शिविर प्रभारी बिल्किश शेख व प्रशिक्षक धनराज के द्वारा खेल के सही तकनीकों और जरूरी कौशलों की जानकारी देते हैं। एडवेंचर की हर एक्टिविटी देखने में भले ही बेहद रोमांच हो लेकिन असल जिंदगी में काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इसके अनेक गतिविधियों में हमें बहुत जोखिम उठाते हुए महीन डोर के सहारे चलकर अपने अंदर के डर को दूर करते हैं। इसमें स्काउट गाइड कई बार घबराए हुए, कई बार डरे हुए और कई बार उत्साही होकर अपने को संभालने की जिम्मेदारी भी उठाते हैं। इन गतिविधियों में उच्च स्तर के शारीरिक दमखम और विशेष कौशल की दरकार होती है। 

इस केम्प में जिले के स्वामी आत्मानंद विद्यालय के 06 स्काउट गाइड के साथ एक जिला प्रभारी शामिल थे जिनके नेतृत्व में धमतरी जिला की टीम पचमढ़ी से नेशनल एडवेंचर केम्प से शामिल होकर सकुशल वापस हुए हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook