ब्रेकिंग न्यूज़

भिलाई  रिसाली निगम क्षेत्र में टोटल लॉकडाऊन स्वस्फूर्त पूर्णत: रहा सफल

 निगम आयुक्त और जोन आायुक्त ने लोगों के प्रति व्यक्त किया आभारी

 
 
भिलाई।  रिसाली नगर निगम  क्षेत्र मे रविवार 10 मई को भी टोटल लॉकडाऊन स्वस्फूर्त पूर्णत: सफल रहा। सहायक राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा और अनिल मेश्राम राजस्व निरीक्षक के नेतृत्व मे निकली टीम द्वारा पूरे निगम क्षेत्र का भ्रमण व निरीक्षण कर बिना मास्क लगाऐ अनावश्यक विचरण कर रहे लोगो से घर पर रहकर लॉकडाऊन को सफल बनाने का आग्रह किया गया। आज सभी दुकानदारो व फल तथा सब्जी व्यवसायियो ने स्वत: अपनी दुकाने बंद रखी। अनाधिकृत रूप से रूआबांधा मे पोल्ट्री सेंटर खोले जाने पर उनसे दांडिक शुल्क वसूल कर दुकाने बंद कराई गई। नगर निगम रिसाली के आयुक्त आदरणीय प्रकाश कुमार सर्वे, जोन आयुक्त रमाकांत साहू सहित निगम की पूरी टीम द्वारा लॉकडाऊन को सफल बनाए जाने हेतु क्षेत्र के सभी व्यवसायियो तथा आम नागरिको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य मे भी ऐसा सहयोग बनाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने का आग्रह/आव्हान किया गया है। आज की टीम मे श्री गोपाल सिन्हा, विनोद शुक्ला, बृजेंद्र परिहार, पुनीत बंजारे, खिलेन्द्र साहू, प्यारेलाल बंजारे, पुलिस थाना कोतवाली सेक्टर 6 भिलाई से ए एस आई श्री सुरेश देवांगन व हरिकांत देवांगन सहित राजस्व व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook