ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया  जिले में हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से क्षति का आंकलन जारी

 अब तक 3 हजार 446 प्रकरणों में 88 लाख 96 हजार 924 रूपये की राशि जारी

 कोरिया 10 मई 2020/ जिले के सभी अनुविभागों के राजस्व अधिकारियों द्वारा संबंधित अनुभागों के अंतर्गत तहसीलों में हुई बेमौसम बारिश तथा ओलावृष्टि से हुई क्षति का आंकलन की जा रही है ताकि संबंधितों को इस क्षति की भरपाई की जा सके। इस हेतु कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने विभिन्न गांवों का दौरा किया एवं ग्रामीणों से बात कर क्षति की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने बताया कि विगत 25 अप्रैल के पूर्व हुई क्षति में तहसील बैकुण्ठपुर, खड़गवां तथा सोनहत में क्षति के कुल 1860 प्रकरणों के लिए 67 लाख 62 हजार 302 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। तहसील खड़गवां में फसल क्षति के 149 प्रकरणों के लिए 4 लाख 86 हजार 302 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी तरह तहसील बैकुण्ठपुर में मकान क्षति के 828, खड़गवां में 798 तथा सोनहत में 79 प्रकरण सहित कुल 1705 प्रकरणों के लिए 61 लाख 94 हजार रूपये तथा विकासखंड सोनहत में पशु क्षति के 6 प्रकरणों के लिए 82 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।  
 उन्होंने आगे बताया कि 25 अप्रैल की स्थिति में हुई फसल क्षति के लिए तहसील बैकुण्ठपुर और खड़गवां के कुल 522 निर्मित प्रकरणों के लिए कुल 15 लाख 11 हजार 457 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें तहसील खड़गवां में फसल क्षति के 397 प्रकरणों के लिए 11 लाख 40 हजार 457 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। तहसील बैकुण्ठपुर में मकान क्षति के 25 प्रकरणों के लिए 75 हजार 300 और खड़गवां में 100 प्रकरणों पर 2 लाख 95 हजार 700 रूपये सहित कुल 3 लाख 71 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। 04 मई की स्थिति में हुई क्षति के लिए तहसील बैकुण्ठपुर, खड़गवां, चिरमिरी तथा सोनहत में कुल 1064 प्रकरण बनाये गये हैं। इसके तहत तहसील क्षेत्र चिरमिरी में फसल एवं मकान क्षति के 294 प्रकरणों के लिए 6 लाख 23 हजार 165 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook