अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों की छत्तीसगढ़ वापसी के लिए राज्य सरकार ने 4 ट्रेनें की कन्फर्म
श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े और चिकित्सा की आवश्यकता वाले लोगों को मिलेगी सुविधा
ट्रेन में आने के लिए एप्प में करना होगा एप्लाई
राज्य सरकार ने एप्प का लिंक किया जारी

कोरबा 9 मई 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल और निर्देशन पर लाॅकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों अथवा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों की छत्तीसगढ़ वापसी का रास्ता साफ हो गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है। इन ट्रेनों में आने के लिए इन लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप्प में एप्लाई करना होगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस एप्प का लिंक जारी कर दिया है।इन ट्रेनों से वापस छतीसगढ़ आने के लिए पंजियन एप्प का लिंक http://rebrand.ly/z9k75qp है।इन ट्रेनों में अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों अथवा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही वापस आने के लिए सफ़र की अनुमति होगी।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने अन्य प्रांतो में फँसे कोरबा के लोगों और कोरबा में रहने वाले उनके परिजनों से इस लिंक पर जाकर छतीसगढ़ वापसी के लिए पंजीयन करने की अपील की है,जिससे कोरबा जिले के बाहर फंसे हुए श्रमिकों को वापस लाया जा सके।
छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर तथा चैथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर शामिल है।
CG Covid-19 ePass
अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े और चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए लिंक:-
http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx
छत्तीसगढ़ से अन्य राज्य में जाने वाले श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों के पंजीयन हेतु लिंक:-
http:cglabour.nic.in/Covid19_Loginpage.aspx
24×7 हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-739
Leave A Comment