ब्रेकिंग न्यूज़

 विधानसभा आम निर्वाचन 2023

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ की ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोरिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रेषित पत्र के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के सम्बंध में जिले के सभी बीएलओ की समीक्षा बैठक ली। तीन पाली में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के कुल 305 मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भौतिक सत्यापन हेतु निर्धारित प्रारूप की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने  बैठक में कहा कि भौतिक सत्यापन में गम्भीरता बरतें, प्रारूप में दिए सभी बिंदुओं का अवलोकन कर वास्तविक स्थिति के अनुरूप प्रारूप  26 मार्च तक अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय या तहसील कार्यालय में भरकर जमा करें तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क करें।