ब्रेकिंग न्यूज़

 कक्षा 10वीं की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा सम्पन्न, 23 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : छ.ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल परीक्षा 2023 में आज 17 मार्च 2023 को विषय सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई। कक्षा 10वी में कुल पंजीकृत 12924 विद्यार्थी है। आज की परीक्षा में 1156 विद्यार्थियों में से 1133 उपस्थित एवं 23 अनुपस्थित रहें। जिला प्रशासन बेमेतरा द्वारा गठित निरीक्षण दल द्वारा परीक्षा केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया।
 
श्री के.के.शुक्ला सहायक संचालक दुर्ग परीक्षा केन्द्र गाड़ाडीह का निरीक्षण किया गया। पिकी मनहर डिप्टी कलेक्टर द्वारा परीक्षा केन्द्र खाती, कारेसरा, खैरझिटीकला का, श्री पुष्पराज खटकर पशु चिकित्सा द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक, कन्या, स.शि.मं थानखम्हरिया, हाटरांका, बनरांका कारेसरा, खैरझिटीकला का, श्री भावेश सिंह द्वारा परीक्षा केन्द्र बालक बेमेतरा, सेजेस बेमेतरा, कन्या बेमेतरा, जेवरा, कठिया रांक, का, नायब तहसीलदार नवागढ  चंद्रशेखर चन्द्रकार कन्या नवागढ़, बालक नवागढ़, झाल का, नायब तहसीलदार साजा द्वारा परीक्षा केन्द्र बीजा, साजा का, श्री सांतु लाल नेताम जिला पंजीयक द्वारा परीक्षा केन्द्र सरदा, कुमसी, बारगांव, कन्या बेरला, सेजेस बेरला सोंढ़ का, श्रीमती बरखा कासु उपसंचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा परीक्षा केन्द्र छिरहा, प्रतापपुर झाल, बालक नवागढ़, कन्या नवागढ़, नांदल, अधियारखोर का निरीक्षण किया गया। परीक्षा शांति पूर्ण से संचालित हो रही है, केन्द्राध्यक्षों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नकल प्रकरण निरंक रहा।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook