ब्रेकिंग न्यूज़

बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर होगा हृदय स्थल पर

 सूरजपुर : नपाध्यक्ष के के अग्रवाल ने सुभाष चैक स्थित वन परिसर के स्थानांतरण संबंधित बाधाओं को दूर करने और इस परिसर में बहुआयामी, बहुमंजिला व्यवसायिक परिसर बनाकर इस एरिया को व्यवसायिक महत्व का बनाए रखने की आवश्यकता बताई। उन्होंने बताया कि इस परिसर में करीब 75 से 100 दुकाने होगी साथ ही पार्किंग की व्यवस्था होगी और परिसर के तीनो और पर्याप्त चैड़ाई वाली सड़क होगी। यह व्यवसायिक परिसर शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।


शपथ लेते ही रखेंगे आधारशिला-

नपाध्यक्ष ने बताया कि व्यवसायिक परिसर के निर्माण और स्कूल के उन्नयन कार्य को प्राथमिकता में रखा गया है। सारी औपचारिकताएं पूर्ण करने नपा टीम को निर्देशित किया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो पदभार ग्रहण करने के बाद इन दोनों कार्य की आधारशिला भी रखी जाएगी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook