ब्रेकिंग न्यूज़

बैकुण्ठपुर, कोरिया ब्यूटी पार्लर के संचालन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी

 कोरिया 06 मई 2020/ कलेक्टर ने जिले में ब्यूटी पार्लर के संचालन की अनुमति षासन द्वारा निर्धारित षर्तों के अधीन दी है। उन्होंने जिले के सभी ब्यूटी पार्लरों को प्रातः 9 बजे से षाम 4 बजे तक संचालन करने के निर्देष जारी किये है। उन्होंने कहा है कि मनेन्द्रगढ, चिरमिरी, झगराखांड, लेदरी एवं खोंगापानी क्षेत्र में सोमवार, बुधवार एवं षुक्रवार को ब्यूटी पार्लर खाले जायेंगे तथा इन क्षेत्रों में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इसी तरह बैकुण्ठपुर, सोनहत, खडगवां एवं भरतपुर क्षेत्र में मंगलवार, गुरूवार एवं रविवार को ब्यूटी पार्लर खाले जायेंगे तथा इन क्षेत्रों में षनिवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। ब्यूटी पार्लर में न्यूनतम कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। सभी को सोषल डिस्टेंसिंग, सेनिटाईजेषन, मास्क आदि गाइडलाईन का पालन करना होगा। एक समय में एक ही ग्राहक की अनुमति होगी। ग्राहकों को टावेल एवं गाउन लाने हेतु प्रोत्साहित करना होगा। सभी ग्राहकों का नाम, पता, मोबाईल नंबर आदि विवरण सहित जानकारी लेकर हस्ताक्षर कराना होगा। जिले अथवा क्षेत्र में हाटस्पाट/कन्टेनमेंट घोशित होने की दषा में षासन द्वारा संपूर्ण लाकडाउन के संबंध में जारी निर्देष पूर्वानुसार प्रभावी होंगे तथा अतिरिक्त गतिविधियों के संचालन की अनुमति स्वतः समाप्त हो जायेगी।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook