ब्रेकिंग न्यूज़

 धूमा डाँड़ जलाशय से क्षेत्र के भूजल स्तर में हो रही वृद्धि, किसान हो रहे लाभांवित
सूरजपुर : सूरजपुर जिले के जल संसाधन संभाग सूरजपुर के माध्यम से विकासखंड प्रतापपुर में धूमाडांड जलाशय योजना ग्राम गोविंदपुर के स्थानीय नाले में जलाशय का निर्माण किया गया है। योजना की प्रशासकीय स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन जल संसाधन विभाग द्वारा 293.63 लाख प्राप्त हुई। इस योजना से 90 हेक्टेयर खरीफ एवं 22 हेक्टेयर रवि कुल 112 हेक्टेयर में सिंचाई रूपांतरित किया गया है। जलाशय की कुल जलभराव क्षमता 0.4 95 मिली घन मीटर है। इस योजना के पूर्ण होने पर सूरजपुर जिले के निराबोया क्षेत्रफल में 0.071 प्रतिशत सिंचाई रकबे में वृद्धि हुई है। यह योजना जिले के द्वारा चयनित जल ग्राम गोविंदपुर में निर्मित है। जलाशय योजना के पूर्ण होने पर जल संकट से ग्रसित ग्राम गोविंदपुर में कृषकों को सिंचाई हेतु जल पशुओं के लिए पेयजल एवं निस्तारी की सुविधा सुनिश्चित हो पाई है। गर्मी में इस क्षेत्र के हैंड पंप एवं कुएं जल स्तर के कमी कारण सुख जाते थे लेकिन लेकिन जलाशय के निर्माण होने से ग्रीष्म काल में भी इस क्षेत्र के हैंड पंप एवं कुओं में जल का स्तर बना रहता है। जलाशय का निर्माण होने से निश्चित ही इस क्षेत्र के भूजल स्तर में वृद्धि हुई है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook