जशपुरनगर : ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल संकट के त्वरित निराकरण के लिए पेयजल निगरानी कंट्रोल रूम स्थापित
पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम और टोल फ्री नम्बर जारी
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07763-223757 एवं राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 18002330008 पर कर सकते है संपर्क
जशपुरनगर 06 मई : जषपुर जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान संभावित पेयजल संकट से निपटने एवं विभाग द्वारा स्थापित हेण्डपों को निरंतर चालू रखने के लिए जिले एवं उपखंड स्तर पर पेयजल निगरानी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। जिनका कार्य जिले में पेयजल समस्या के त्वरित निराकरण करना एवं पेयजल व्यवस्था को सुचारू रुप से बनाए रखने का कार्य करना है इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कंट्रोल रूम तत्काल प्रभाव से आगामी 30 जून तक अथवा मानसून आगमन तक प्रभावशील होगा। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर 07763-223757 एवं राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 18002330008 पर संपर्क कर अपना षिकायत दर्ज किया जा सकता है।
कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जषपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्तर पर पेयजल निगरानी कंट्रोल रूम प्रभारी का दायित्व होगा कि प्रतिदिन षाम साढ़े पाॅच बजे तक टेलीफोन एवं अन्य किसी माध्यम से प्राप्त खराब हेंडपम्पों एवं पेयजल संबंधी षिकायतोे का पंजीयन कर उनके समस्याओं के निराकरण संबंधी प्रतिवेदन पंजी में दर्ज करेगेे जिनमें षिकायतकर्ता का नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होगा। कंट्रोल रुम प्रभारी द्वारा इन षिकायतों के बारे में संबंधित सहायक अभियंता या उप अभियंता और हेंडपम्प तकनीशियन को सूचित किया जाएगा तथा इस संबंध में कार्यवाही की तिथि रजिस्टर में दर्ज कर षिकायत के निराकरण के संबंध में षिकायत कर्ता को अवगत कराने का कार्य किया जाएगा। साथ ही कंट्रोल रूम प्रभारी द्वारा प्रतिदिन की जानकारी कार्यपालन अभियंता को प्रस्तुत की जाएगी।
पेयजल निगरानी कंट्रोल रूम में जिलास्तरीय कंट्रोल रूम के प्रभारी अनुरेखक श्री रामपप्रसाद लिमजे मोबाईल नंबर 7610652310 को नियुक्त किया गया है। इसी तरह उपखण्ड स्तर जषपुर में सहायक अभियंता उपखंड जषपुर श्री कमल प्रसाद कंवर मोबाईल नंबर 8519064845, विकासखंड जषपुर के लिए उप अभियंता श्री सुरेन्द्र कुमार साय, मोबाईल नंबर 8319644924, एवं विकासखंड मनोरा के लिए उप अभियंता श्री उत्पल यादव मोबाईल नंबर 9340108565 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर कुनकुरी के लिए सहायक अभियंता कुनकुरी श्री एन.के.एस. महतो मोबाईल नंबर 9303823121, विकासखंड फरसाबहार के के लिए एन.के.एस. महतो मोबाईल नंबर 9303823121, विकासखंड दुलदुला के लिए उप अभियंता श्री बसंत कुमार एक्का मोबाईल नंबर 8770748912 एवं विकासखंड कुनकुरी के लिए उप अभियंता श्री प्रमोद कुमार महतो मोबाईल नंबर 9479087270 की ड्यूटी लगाई गई है।
उपखंड कासांबेल के लिए सहायक अभियंता श्री विनोद कुमार मिश्रा मोबाईल नंबर 9425574634, विकासखंड कांसाबेल के लिए उप अभियंता श्री अषोक कुमार चैधरी मोबाईल नंबर 9630084895 एवं विकासखंड बगीचा के लिए श्री विकास एक्का मोबाईल नंबर 7999903181 की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उपखंड स्तर पत्थलगांव के लिए सहायक अभियंता श्री एन.के.एस. महतो मोबाईल नंबर 9303823121, एवं विकासखण्ड पत्थलगांव में उप अभियंता श्री संतोष कुमार नायक मोबाईल नंबर 9754199570 की ड्यूटी लगाई गई है। सभी संबंधित अधिकारियों से कंट्रोल रूम में संपर्क कर अपने षिकायतों का त्वरित निराकरण प्राप्त किया जा सकता हैै।
Leave A Comment