प्रतापपुर ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम रामकोला में हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण का आयोजन, सुनी मांगे, शिकायतें एवं समस्याएं, किया गया त्वरित निराकरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
शिविर में स्कूल शिक्षा मंत्री हुए शामिल
प्राकृतिक आपदा सहित शासन की कल्याणकारी योजनाओं का दिलाएं लाभ- मंत्री डॉ. टेकाम
दलहन मसूर मिनीकिट, पौधा, लैपटॉप का वितरण
सूरजपुर : कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम एवं पुलिस अमला के आला अधिकारी विकासखंड प्रतापपुर के दूरस्थ क्षेत्र ग्राम रमकोला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के ग्रामीणों के विभिन्न मांग, शिकायत, समस्याओं के प्राप्त आवेदन का अवलोकन कर एवं लोगों से आपसी संवाद कर ग्रामीण जनों की बातों को सुने एवं आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया एवं शेष बचे कार्यों को समय अवधि में निराकरण करने कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। आसपास के आश्रित ग्राम के लोग भी शिविर में पहुंचे। शिविर में स्थानीय विधायक एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, जिला पंचायत, जनपद सदस्य, सरपंच एवं स्थानीय प्रतिनिधि गण जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। शिविर का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण पश्चात राजगीत के साथ प्रारंभ हुई।