ब्रेकिंग न्यूज़

1500000 रुपए के आरोप पर जल्द ही ग्राम पंचायत सरपंच पंच नारायण श्रीवास जा सकते हैं जेल,

 

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

जिला जेपीएम पुलिस अधीक्षक को जांच ना करने की जानकारी पंच खूब दास लहरें ने
 
मरवाही : भारतवर्ष के छत्तीसगढ़ राज्य में 28 वा जिला बनने के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र का नाम भारतवर्ष के सुनहरे अक्षरों पर लिखा जाता है क्योंकि यहां से प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी जी आदिवासी क्षेत्र से बने थे उसके बाद यह विधानसभा क्षेत्र स्वर्गीय योगी जी के परिवार का दबदबा रहा है और उनके सुपुत्र अमित कुमार जोगी जी मरवाही विधानसभा से विधायक रहे हैं जनता के प्रति उनका दिल हमेशा से खुला रहा है अमीर गरीब छोटे बड़े का भेदभाव किए बिना ही क्षेत्र के लोगों के दिलों में बसते थे उनके देहांत उपरांत मरवाही विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के दरमियान अमित जोगी जी जातिगत कारणों से चुनाव नहीं लड़ने पाए परिणाम स्वरूप मरवाही विधानसभा क्षेत्र के मरवाही ब्लॉक में आने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ केके ध्रुव को सीधा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर गंभीर सिंह के साथ चुनाव लड़ाया गया भारी बहुमत के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रहे डॉक्टर के के ध्रुव 38000 वोटों के साथ प्रचंड मतों से मरवाही विधानसभा को
 
अपना नाम किया उसके उपरांत मरवाही क्षेत्र में उनके प्रति जनता ओं करो उदास उदासीनता की ओर बढ़ता गया और मरवाही क्षेत्र भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया यहां  तमाम अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को भ्रष्टाचारियों को इस विधानसभा क्षेत्र से  हमेशा बढ़ावा मिलता रहा उसी का एक परिणाम मरवाही ब्लॉक के कांग्रेश उपाध्यक्ष नारायण श्रीवास और उनके साथ ही सरपंच पुष्पराज सिंह मसराम के द्वारा केंद्र सरकार के 15  वित्त आयोग का एवं 14वें वित्त आयोग का लगभग ₹1500000 का घोटाला किया जिसमें जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के डीआरडीए जिला पंचायत के द्वारा जांच में पाया गया परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पराज सिंह मसराम एवं पंच नारायण श्रीवास जो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के
 
उपाध्यक्ष हैं उनके ऊपर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई इतनी मोटी रकम का भ्रष्टाचार करने पर अनुसूचित जाति के निर्वाचित पंच खूब दास लहरें के द्वारा जांच पर दोषी पाए जाने के कारण बिलासपुर रेंज आईजी के पास 409 420 के अपराध पंजीबद्ध करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें थाना मरवाही के जांच अधिकारी द्वारा गोल मटोल जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर उनके समर्थन में किया गया कार्रवाई ना होने की स्थिति में भ्रष्टाचार को अंकुश लगाने के उद्देश्य उसी ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 का पंच खूब दास लहरें के द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 156 3 की कार्रवाई करने के लिए परिवाद दायर किया गया उसके उपरांत थाना मरवाही के जांच अधिकारी के द्वारा जांच प्रतिवेदन न्यायालय में प्रस्तुत किया जाना है जहां पर उम्मीद है कि सरपंच ग्राम पंचायत लोहारी पुष्पराज ,नारायण श्रीवास के ऊपर जल्द ही f.i.r. होगी दर्ज और जाएंगे जेल न्याय पर पूरा भरोसा।


Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook