ब्रेकिंग न्यूज़

आज देर शाम अपने घर पहुंचेंगे कोटा से लौटे 155 छात्र और 21 पालक

 रायपुर में थे क्वारेंटाईन, अब रहेंगे 14 दिन होम क्वारेंटाईन

टीपी नगर के इंडोर स्टेडियम से पालकों को सौंपे जायेंगे विद्यार्थी
कोरबा  5 मई  2020/मुख्यमंत्री  श्री भूपेश बधेल की पहल पर राजस्थान के कोटा में लाॅकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ के फंसे  छात्र-छात्राओं  की एक सप्ताह पूर्व वापसी हुई थी। कोरबा जिले के 155 विद्यार्थी और उनके 21 पालकों को आज शाम  रायपुर से उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया है। इन सभी को लेकर बसें आज देर रात कोरबा के टीपी नगर स्थित इंडोर स्टेडियम पहुंचेंगी जहां सभी का मेडिकल चेकअप होगा और उसके बाद सभी को उनके परिजनों के साथ घर भेज दिया जायेगा। एक सौ पचपन विद्यार्थियों और 21 पालकों को अगले 14 दिनों तक अपने घरों में आइसोलेशन में रहना होगा। इनके घरों के बाहर कोविड-19 आइसोलेशन के स्टिकर भी चिपकाये जायेंगे।
 कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि  छत्तीसगढ़ शासन के विशेष प्रयासों से कोटा से कोरबा के 155 बच्चे और 21 पालक एक सप्ताह पूर्व बसों से रायपुर  पहुंचे थे और वहां क्वारेन्टाइन में थे। रायपुर पहुंचने पर इनकी स्वास्थ्य जांच और करोना टेस्ट किया गया है । ये सभी लोग अभी स्वस्थ हैं। 14 दिनों की क्वारेंटाइन अवधि में अब वे अपने घरों में रहेगे तथा सोशल डिस्टेशिग सहित अन्य निर्देशों का पालन करेंगे।  घर रवानगी के पहले इसका वचन पत्र भी पालको से लिया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook