सूरजपुर : प्राकृतिक आपदा पीड़ित 4 हितग्राही को 16 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
सूरजपुर 05 मई : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 04 हितग्राही जो विकासखण्ड रामानुजनगर ग्रामकोट से मृतक बलजीत सिंह आत्मजबागरसाय जाति गोंड की मृत्यु 02 नवम्बर 2016 को नाला के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पिता बागरसाय को, विकासखण्ड ओड़गी के ग्राम रैसरा से मृतक षिव पैकरा आत्मजबालचन्द्र जाति कंवऱ की मृत्यु 13 फरवरी 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पत्नि शांति पैंकरा को, विकासखण्ड प्रतापपुर ग्राम दवनकरा से मृतकागुलजारीआत्मजरामप्रसाद जाति गोंड की मृत्यु 14 दिसम्बर 2018 को सर्पदंष से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतिका के निकटतम वारिस उसके पत्नि मनियारों को एवं ग्रामकोटैया से मृतक रजक पिता राजाराम जाति धोबी की मृत्यु 26 अप्रैल 2019 को नाला के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता राजाराम को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।
Leave A Comment