ब्रेकिंग न्यूज़

कोराना वायरस के संक्रमण से निपटने मुस्तैदी से कार्य करें कलेक्टर ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

 

बेमेतरा 04 मई 2020ः- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत आज सोमवार को कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति तथा विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा तथा कोविड-19 की आवश्यक तैयारी के लिए बैठक आयोजित किया गया, बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा श्रीमती रीता यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ.एस.के.पाल, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला नोडल अधीकारी (आईडीएसपी), जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।

           जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान कोविड-19 की आवश्यक तैयारी के साथ-साथ नान कोविड एक्टीविटी जैसे संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, एनीमिया, पोषण संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की गयी। महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा टीकाकरण से छुटे हुए बच्चों का आंकलन कर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर संपूर्ण टीकाकरण को बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री तायल ने निर्देश देते हुए कहा की कोरोना संक्रमण रोकथाम गतिविधियों के साथ-साथ मातृत्व स्वास्थ्य एवं शिशु स्वास्थ्य में दी जाने वाली सेवाओं को भी प्राथमिकता दिया जाना है जिससे कोई भी लाभार्थी स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित ना हो। संस्थागत प्रसव को शत् प्रतिशत किया जाना है। किसी भी स्थिति में घर पर प्रसव न हो।

           बेमेतरा जिले के निकटवर्ती जिलों में कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने दूसरे राज्य एवं हाट स्पाट क्षेत्र विशेषतः मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं आंध्रप्रदेश से आने वाले प्रवासी मजदूरों की सतत निगरानी के निर्देश दिये गये। मितानीन एवं मैदानी कार्यकर्ताओं के सहयोग से बाहर से आये व्यक्तियों की तुरंत जानकारी दिये जाने हेतु कहा गया। प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाईन किये जाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर स्कुलों में व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये। कोरोना की जांच बढ़ाये जाने हेतु समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर रैडम सैंपलिंग कर जांच किया जाना है। कोरोना के लक्षण वाले व्यक्ति को शीघ्र ही आइसोलेशन सेन्टर में शिफ्ट किये जाने हेतु कहा गया। अंत में कलेक्टर द्वारा आपदा की इस घड़ी में जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर सभी अधिकारीयों एवं मैदानी कार्यकर्ताओं की मुख्यालय में उपस्थिति एवं जनसामान्य हेतु सतर्कता बरतने एवं भय की स्थिति निर्मित न हो इस हेतु हौसला अफजाई किये जाने हेतु कहा गया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook