ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : दिगर राज्यों से आने वाले श्रमिको को रहना होगा 14 दिन तक क्वारंटाइन में
सुभाष गुप्ता 
 
क्वारंटाइन हुए लोगों को बाहर न निकलने देने कलेक्टर ने दिये निर्देष
क्वारंटाइन सेंटर होंगे सर्वसुविधायुक्त- कलेक्टर श्री दीपक सोनी

सूरजपुर 04 मई : आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने अपरे कलेक्टर श्री एस0एन0 मोटवानी, डिप्टी कलेक्टर द्वेय श्री षिवकुमार बनर्जी एवं बजरंग सिंह वर्मा की उपस्थिति में कोरोना से बचाव व नियंत्रण के लिए कोरोनानोडल अधिकारियों व स्वैच्छिक षिक्षकों की बैठक लेकर आवष्यकदिषा-निर्देष दिये। दूसरे राज्य में फंसे श्रमिको से स्वैच्छिक षिक्षको को संपर्क में रहने के निर्देेष दिये। जिससे उन्हे किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन में अन्य प्रदेशों में फंसे श्रमिको को अपने गृह जिलों में वापस लाने के पहल के क्रम में केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत वापस आने वाले श्रमिकों एवं व्यक्तियों से संपर्क करने कहा तथा जहां रुके है उन्हें वही रुके रहने के लिए प्रेरित करने कहा उनके परिवार में जो भी समस्या होगी प्रषासन उनकी हर आवष्यकताओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। अतिआवष्यक पड़ने पर ही घर आने के लिए श्रमिकों को समझाने के लिए निर्देषित किया गया। कलेक्टर ने बाहरी राज्यो में रह रहे श्रमिकों से संपर्क कर ट्रायबल विभाग के नोडल अधिकारी को निर्देषित करते हुए कहा कि जिस दिन राज्य के बस आपके पास जायेगी अवगत करा दी जायेगी। 

उन्होने कहा श्रमिक समूह मे आ रहे है एहतीयातन बरतते हुए उन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन सेंटर में रखने के निर्देष दिये तथा यात्रा विवरण की जानकारी लेते हुए गहन स्वास्थ्य जांच करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने कहा नवोदय विद्यालय बसदेई में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां बाहरी राज्यों से आने वाले संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जायेगा एवं सभी को अलग-अलग रुम में रखा जायेगा। कलेक्टर ने अधिकारियो को इस संबंध में शत्प्रतिषत बाहर के राज्यों से आने वाले श्रमिकों को सख्त क्वारंटाइन करते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देष दिये तथा जहां संदिग्ध व्यक्ति हो तत्काल नोडल अधिकारियों को सूचित करने कहा जिससे जिले को कोरोना वायरस मुक्त बनाया जा सके।

कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने क्वारंटाइन सेंटर की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर सेंटर में तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने क्वारंटाईन किये गये व्यक्तियों को किसी भी कारण से बाहर न निकलने देने निर्देष दिये हैं तथा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को अपने क्षेत्र में इसकी सतत् निगरानी करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा है कि बाहर से लाने वाले श्रमिकों को क्वारंटाइन करने तथा क्वारंटाइन सेन्टर बनाने को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक भवन चिन्हांकित करें।
 
क्वारंटाइन सेन्टर में कम से कम चार बेड़, भोजन व्यवस्था, पेयजल, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था उपलब्ध हो। क्वारंटाइन सेन्टर में सभी व्यवस्थाओं के साथ ही कोविड़-19 के नियंत्रण एवं बचाव हेतु आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय जैसे सेनेटाईजर, मास्क का उपयोग एवं फिजिकल डिस्टेंस के मानक का विशेष ध्यान रखें। अन्य राज्य या जिले से आने वाले व्यक्तियों की पूरी जानकारी हेतुपंजीसंधारित करें। पंजी में व्यक्ति के आने के स्थान, तिथि तथा क्वारंटाइन में रहने की तिथि का स्पष्ट उल्लेख हो। क्वारंटाइन सेन्टर में रहने वाले व्यक्तियों को किसी भी प्रकार के संक्रमण या लक्षण जैसे सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार इत्यादि दिखाई देने पर तत्काल इसकी स्वास्थ्य अमले को सूचित करें ताकि रैपिड किट से शीघ्र जांच किया जा सके।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook