जशपुरनगर : पत्थलगांव विकासखंड में अन्य राज्य से आनेवाले 500 श्रमिकों हेतु क्वांरेंटाईन संेटर स्थापित नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जशपुरनगर 04 मई : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं नियंत्रण के लिए जिले में अन्य राज्य से आने वाले श्रमिक मजदूर की संभावनाओं को देखते हुए पत्थलगंाव के सीएमओ ने पत्थलगांव विकासखंड में 500 व्यक्तियों के लिए 25 कमरेे का क्वांरेंटाईन सेंटर बनाया है। 6 शासकी भवनों को क्वारेंटाईन सेंटर के रूप में स्थापित करते हुए नोडल अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं।
पत्थलगंाव के मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नोडल अधिकारी के रुप में श्री राम प्रसाद यादव, श्री दीपक अग्रवाल और आकाश पाण्डेय एवं प्रभारी अधिकारी श्री वेदराम साहू को नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत पत्थलगांव में क्वांरेटाईन में 500 श्रमिकों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
क्वांरेंटाईन सेंटर में ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय पत्थलगांव में 6 कमरे, प्रकाश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 5 कमरें एवं प्री मैट्रिक पत्थलगांव में 5 कमरें एवं पोस्ट मैट्रिक पत्थलगांव में 5 कमरें , शासकीय माध्यमिक शाला भाथूडांड में 2 कमरा एवं शासकीय माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती पत्थलगांव में 2 कमरा, कुल 25 कमरों के क्वारेंटाईन सेंटर बनाए गए हैं।
Leave A Comment