ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर : अन्य राज्य से श्रमिक एवं व्यक्तियों के आने जिले की सीमा पर ही होगी स्वास्थ्य परीक्षण

 संबंधित अधिकारियों को क्षमता के अनुसार क्वांरंेटाईन सेंटर की व्यवस्था करने दिए निर्देश


जशपुरनगर 04 मई :  कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोना वायरस रोकथाम बचाव एवं नियंत्रण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अन्य राज्य  से श्रमिक व्यक्तियों के छत्तीसगढ़ आने पर उन्हें क्वारेंटाईन में रखने हेतु आवश्यक तैयारी करने ग्राम पचंायत स्तर पर गांव से दूर उपयुक्त भवन जैसे, स्कूल भवन, सामुदायिक भवन, आश्रम छात्रावास में व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। मजदूरों की सख्ंया के आंकलन के आधार पर ही ग्राम स्तर पर सुविधा उपलब्ध कराया जाए। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में नगरपालिका, शिक्षा विभाग, सहायक आयुक्त के द्वारा की जाएगी।

क्वांरेटाईन सेंटर में रहने, भोजन एवं अन्य आवश्यक समुचित व्यवस्था मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रवासी श्रमिकों का जिले के सीमा पर ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। स्वस्थ पाए गए श्रमिक व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थानों तक पहुचाने की व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि जिन श्रमिक व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण में अस्वच्छ पाए जाने कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने पर चिकित्सा सुविधा मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित गाईडलाईन अनुसार जिला स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण क्वांरेटाईन संेटर, होम क्वारेटाईन सेंटर से संबधित कार्य संपादित किए जाएगें। उन्होंने इस संबंध में शासन के प्राप्त प्रपत्र में जानकारी एकत्र कर जिला कार्यालय जशपुर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook