महासमुंद : आर. बी. सी. 6-4 के तहत 64 लाख रूपए स्वीकृत
महासमुंद 04 मई : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर मृतक व्यक्तियों के परिवारजनों के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें महासमुंद विकासखंड के सुभाष नगर महासमुंद निवासी श्री लोकेश डोंगरे की मृत्यु 06 अगस्त 2018 को जहरीले सर्प के काटने से होने पर उनके पिता श्री बसंत डोंगरे को, ग्राम अछोला निवासी श्री निखिल साहू एवं मनोज साहू की मृत्यु 20 अक्टूबर 2018 को पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री विजय साहू को, ग्राम अमलोर निवासी श्रीमती मोतिम बाई साहू की मृत्यु 03 जुलाई 2018 को आग में जलने से होने पर उनके पति श्री बृजमोहन साहू को एवं बाजार चैक गोविंद पारा तुमगांव निवासी श्री नरेन्द्र धीवर की मृत्यु 20 सितम्बर 2019 को तालाब के पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री दुकालू राम धीवर को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हंै।
इसी प्रकार सरायपाली विकासखंड से ग्राम लिमउगुड़ा निवासी श्री चुनेश्वर निषाद की मृत्यु 09 अप्रैल 2018 को पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री सदानंद निषाद को एवं श्री श्रीधर निषाद की मृत्यु 06 अक्टूबर 2017 को सर्प के काटने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती फुलकुंवर निषाद को, ग्राम कोसमपाली निवासी श्री सुखीराम दीवान की मृत्यु 07 अगस्त 2019 को सर्प के काटने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती धनमोती दीवान को, ग्राम डुडुमचुंवा निवासी श्री जयलाल बरिहा की मृत्यु 21 जुलाई 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती संतरा बाई बरिहा को एवं ग्राम कोसमपाली निवासी श्री सोनू निषाद की मृत्यु 21 अगस्त 2019 को पानी में डूबने से होने पर उनके पिता श्री दूतिया प्रसाद निषाद के लिए चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।
इसी तरह पिथौरा विकासखंड से ग्राम लारीपुर निवासी श्रीमती कुमोदिनी बरिहा की मृत्यु 09 सितम्बर 2017 को पानी में डूबने से होने पर उनके पुत्र श्री दुखनाशन बरिहा को, ग्राम भुरकोनी निवासी श्रीमती शशि अग्रवाल की मृत्यु 25 मई 2019 को आग में जलने से होने पर उनके पति श्री संजय कुमार अग्रवाल को एवं ग्राम सानटेमरी निवासी श्री विनोद बरिहा की मृत्यु 11 अक्टूबर 2017 को पानी में डूबने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती विमला बाई बरिहा को चार-चार लाख रूपए तथा बसना विकासखंड सेे ग्राम जीराडबरी निवासी श्री प्रदीप विशाल की मृत्यु 19 जनू 2017 को आकाशीय बिजली के गिरने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती कौशिल्या विशाल के लिए एवं बागबाहरा विकासखंड के ग्राम कमरौद निवासी श्रीमती कविता साहू की मृत्यु 30 जनवरी 2018 को आग में जलने से होने पर उनके पति श्री आनंद राम साहू के लिए चार-चार लाख रूपए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई हैं।
Leave A Comment