जशपुरनगर : उत्कृष्ट खिलाड़ी हेतु आवेदन 18 मई तक आमंत्रित
जशपुरनगर 04 मई : खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़, रायपुर द्वारा जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों हेतु पूर्व में आमंत्रित आवेदन जिसकी अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए अब 18 मई 2020 निर्धारित की गई है। उक्त तिथि के अंतर्गत जिले के योग्य खिलाड़ी पूर्व में निर्धारित वांछित योग्यता एवं माप-दंड के अनुसार अपना आवेदन संचालनालय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर अथवा कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप ूूूण्ेचवतजेलूण्बहण्हवअण्पद से प्राप्त किया जा सकता है साथ ही अधिक जानकारी के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग जशपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री सुरज जांगड़े मोबाइल नंबर 7489069291 से संपर्क कर जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।
Leave A Comment