ब्रेकिंग न्यूज़

 परिचारक श्री सुशील कुमार भगत को 7 दिवस के भीतर कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश

​​​द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जशपुर : कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री सुशील कुमार भगत आत्मज स्व. श्री सुभाष सरित भगत, ग्राम पाकरगांव, तहसील पत्थलगांव की पदस्थापना पशुधन विकास विभाग जिला जशपुर में परिचारक के पद पर हुई है। जिनके द्वारा  बिना सूचना एवं अवकाश स्वीकृति के ही विगत 10 सितम्बर 2017 से आज दिनांक तक कार्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहा जा रहा है।
 
पशुधन विकास विभाग कार्यालय द्वारा कई बार श्री भगत को कार्यालय में उपस्थित होने एवं अपने अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण देने हेतु पत्र लिखा गया है। विभागीय पंजीकृत छात्रों द्वारा सूचित करने के बाद भी श्री भगत द्वारा ना ही पत्र का उत्तर दिया गया और ना ही कार्यालय में स्वयं उपस्थिति दर्ज कराई गई। इस हेतु अंतिम बार श्री भगत को समाचार पत्र के माध्यम से  सूचित किया जाता है कि वे 07 दिवस के अंदर कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। अन्यथा श्री भगत की सेवा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook