दुर्ग : बिना पास के निगम मुख्यालय में नहीं होगी एंट्री, कार्यालय खुलने से संबंधित शासन के निर्देशों के पालन में निगम भिलाई द्वारा किए जा रहे पुख्ता इंतजाम
दुर्ग 03 मई : शासन द्वारा विभिन्न निर्देशों के तहत कार्यालय खुलने के लिए आदेश जारी करने के बाद निगम कार्यालय में सोशल डिस्टेंस एवं अन्य व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए नगर पालिक निगम भिलाई मुख्यालय में आने वाले लोगो का पास जारी किया जाएगा। जारी किए गए पास की अवधि 30 मिनट की होगी इस दौरान उनको अपने कार्यों को करना होगा इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग निगम मुख्यालय के बाहर करनी होगी। सभी विभागीय कार्य नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे प्रत्येक विभाग में कार्य के लिए एक तिहाई कर्मचारी रहेंगे जोकि सोशल डिस्टेंस के साथ कार्य करेंगे और मास्क अनिवार्य रूप से पहनेंगे।
मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड के कक्ष के समीप एक शिकायत पेटी रखी जाएगी जिसके अंदर आम नागरिक एवं अन्य अपनी समस्याए इस पेटी में डाल सकेंगे जिसे प्रतिदिन सायं कालीन नोडल अधिकारी द्वारा खोलकर संबंधित विभाग को निराकरण करने के लिए प्रेषित किया जाएगा, ऐसे लोग निगम मुख्यालय में बिना प्रवेश के ही अपनी समस्या से अवगत करा सकेंगे, शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने निगम द्वारा कयावद की जा रही है। झुंड में या 5 से अधिक व्यक्ति मुख्यालय के भीतर एक साथ प्रवेश नहीं कर पाएंगे और न ही एक जगह पर एकत्रित रह सकेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए सुरक्षा गार्ड भी मौजूद रहेंगे। भिलाई निगम में टैक्स, आवेदन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य तरह के कार्य के लिए आने वाले लोगों को कार्य का विवरण देना अनिवार्य होगा तभी पास जारी किया जाएगा, जिसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है।
निगम के विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को रोस्टर सिस्टम का पालन करना होगा इसके लिए विभागीय तैयारी की जा रही है। अब निगम मुख्यालय में आने वालों लोगों के वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा बाहर में पार्किंग करनी होगाी। मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे जो कि पास जारी करने के लिए एक पर्ची देंगे जिसमें व्यक्ति को अपना नाम, मोबाईल नंबर, किस विभाग में किस अधिकारी से क्या कार्य है उसका संक्षेप में विवरण भरने के साथ ही अपना पूर्ण पता लिखना होगा। उसके बाद वहां उपस्थित कर्मचारी 30 मिनट की समयावधि के लिए पास जारी करेंगे ताकि और भी आने वाले लोगों को मौका मिल सके। निगम मुख्यालय में आने वाले लोगों व कर्मचारियों के बीच सोशल डिस्टेंस का पालन करने किसी भी विभाग में एक साथ 5 से अधिक व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Leave A Comment