ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : कलेक्टर ने अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों एवं व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित्र प्रपत्र में एकत्र करने के दिए निर्देश
 महासमुंद 03 मई :  राज्य शासन द्वारा राज्य से अन्य राज्यों में रोजगार की तलाश में गए व्यक्तियों, श्रमिकों के अपने निवास जिले में वापसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ वापस आने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों के संबंध में कार्रवाई कर उनकी जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एकत्र किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों एवं व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित्र प्रपत्र में एकत्रित किया जाना सुनिश्चित करने जिला श्रम पदाधिकारी महासमुंद को निर्देश दिए हैं। उन्होंने अन्य राज्यों से आने वाले श्रमिकों एवं व्यक्तियों की कार्ययोजना एवं क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी से सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook