ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : बाहर से आए नागरिकों को गांव से बाहर कर रहे आइसोलेट, बागबाहरा विकासखंड में आइसोलेशन सेंटर 239 ग्राम में और तीन नगर में
महासमुंद 03 मई : कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण एवं बचाव के रोकथाम के लिए बाहर से आए नागरिक, प्रवासी श्रमिकों सहित अन्य लोगों के लिए आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश दिए हैं। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री भागवत प्रसाद जायसवाल ने बताया कि बागबाहरा अनुविभाग के अंतर्गत सभी गांव में बस्ती से दूर एक शासकीय भवन को आइसोलेसन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है। इनमें 239 आइसोलेशन सेंटर गाॅव में तथा तीन नगर में बनाए गए हैं। लॉक डाउन के दौरान बाहर से आने वाले सभी नागरिकों को सर्वप्रथम मेडिकल चेकअप के पश्चात इन भवनों में क्वॉरेंटाइन पर रखा जाता हंै। इसके लिए ग्राम स्तर पर सरपंच सचिव आंगनबाड़ी मितानिन और कोटवार उन्हें इन कार्यों के लिए सहमत करते हैं।

उन्होंने बताया कि उनकी असहमति की स्थिति में उन्हें वहां रहने के लिए समझाईश दी जाती है या फिर तहसील के कंट्रोल रूम में सूचना दी जाती है। सूचना उपरांत अनुविभाग एवं पुलिस की टीम सहित वहां जाकर उन लोगों को आइसोलेट भवनों में रहने के लिए निर्देशित किया जाता है अन्यथा संक्रमण संबंधी सरकारी नियमों के उल्लंघन होने पर एफ आई आर दर्ज करने की नोटिस दी जाती है। इन भवनों में रहने वाले आइसोलेट नागरिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं पंचायत से उपलब्ध कराई जाती है तथा उनके घर वालों के द्वारा भी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।

यह व्यवस्था विशेष रुप से इसलिए की गई है ताकि बाहर किसी अन्य शहर या अन्य जिले या किसी अन्य स्थान से आने वाले लोग सर्वप्रथम अपने आप को आइसोलेट रखें तथा मेडिकल चेकअप होने के 12 दिन बाद जब उनकी आइसोलेशन अवधि समाप्त हो जाती है तो उनको उनके घर जाने के लिए छूट दी जाती है। इस दौरान यह भी ख्याल रखा जाता है कि उन्हें कोई आम जन जीवन से संबंधित सामग्रियों की तथा दवाई या पोषण आहार की कोई कमी ना हो। इस प्रकार की व्यवस्था स्थापित होने के बाद बागबाहरा क्षेत्र में बाहर से आए आने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट हुई है। इससे लोगों में जागरूकता आई है कि वे बाहर से आने वाले पर भी यहां गांव में सीधे प्रवेश नहीं मिल रहा है क्योंकि उनको शुरुआत में आइसोलेशन के लिए सरकारी भवनों में रखा जा रहा है जिसके कारण जो सुविधाओं के लिए अपने घरों की ओर लौटे थे वह अब लौटना कम कर दिए हैं और जो जहां पर है वह वहां पर अपनी आम दिनचर्या बिताने के लिए प्रेरित हुए हैं।

बगबाहरा नगरीय क्षेत्र में भी इस प्रकार की तीन भवनों को आइसोलेशन के लिए चिन्हाकित किया गया है। जिसमें जैन धर्मशाला एवं टाउन हॉल एवं शासकीय भवन को शामिल किया गया है। इसी तरह प्रत्येक ग्राम में वहां के शासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र या सामुदायिक केंद्र को चिन्हित किया गया है। अब तक पूरे विकासखंड में 175 लोगों को इन आइसोलेशन सेंटर में रुकवाया जा चुका है उनमें से 45 लोगों को आइसोलेशन अवधि समाप्ति के बाद उन्हें उनके घरों की ओर जाने के लिए छूट दी जा चुकी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook