ब्रेकिंग न्यूज़

प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस के लिए 28 लाख रूपये की राशि मंजूर

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कोरिया : कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने तहसील मनेन्द्रगढ़ के ग्राम मनेन्द्रगढ के जैद की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस शमसुल, ग्राम आमाखेरवा के शिव रजक की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस शीला रजक, ग्राम लाई के तमन्ना परवीन की आकाशीस बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिस मुश्किल कुशा अली, ग्राम खैरबना के अखिलेश यादव की आकाशीस बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिस सुनिता यादव एवं ग्राम खैरबना के लक्ष्मण यादव की आकाशीस बिजली से मृत्यु होने पर उनके वारिस आंचल यादव लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है।
इसी तरह तहसील सोनहत के ग्राम अकलासरई के सुनीता की सर्प के काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिस राममनोहर तथा ग्राम बसेर के कृष्ण सिंह की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके वारिस जयकुमारी लिए 4-4 लाख रूपये की राशि की मंजूरी दी है। उन्होंने इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 (4) के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook