जशपुर: जशपुर जिले में झारखंड के फसे श्रमिकों को बस के माध्यम से पहुचाया जाएगा उनके राज्य
जशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के सार्थक पहल से जशपुर जिले में झारखण्ड के फसे श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से बस की व्यवस्था की गई है। रविवार को प्रातः 9 बजे रणजीता स्टेडियम से बस श्रमिकों को लेकर झारखंड के लिए रवाना होगी। उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि अपने ब्लाॅक में झारखंड के फसे श्रमिकों को सूचित करके वाहन सुविधा के बारे में जानकारी दें ताकि वे रणजीता स्टेडियम में समय पर पहुंचकर झारखंड अपने राज्य के लिए रवाना हो सके।
Leave A Comment