सभी ग्राम पचंायत एवं नगरीय क्षेत्रों में क्वारेंटाईन सेंटर की तैयारी करने के निर्देश
योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने नोडल अधिकारी नियुक्त
जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा है कि जशपुर जिले के अन्य राज्य में फसे मजदूरों को वापस लाने के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस से बचाव तथा नियंत्रण हेतु विभिन्न आवश्यक कदम उठाए गए हैं। कोविड-19 के रोकथाम एवं नियंत्रण तथा बेहतर प्रबंधन के लिए आगामी कार्यायोजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु समुदाय स्तर पर मरीज की पहचान किया जाना आवश्यक है। इसी परिपेक्ष्य में आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य से अन्य राज्य में रोजगार के लिए गए व्यक्तियों की अपने निवास में आने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को जनपद पंचायत पत्थलगावं, बगीचा एवं अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में 20 व्यक्ति क्षमता वाले 100-100क्वारेन्टाईन सेंटर तैयार करने के निर्देश दिए है। जनपद पचंायत जशपुर, कुनकुरी, फरसाबहार, कांसाबेल को अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में 50-50 क्वारेंटाईन सेंटर तैयार करने कहा गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मनोरा, दुलदुला,को अपने अधीनस्त ग्रामों में 20 व्यक्ति क्षमता वाले 25-25 क्वारेंटाईन संेटर तैयार करने कहा गया है।
कलेक्टर ने सीएमओ जशपुर को 20 व्यक्ति क्षमता वाले क्वारेंटाईन सेंटर बनाने के निर्देश दिए है। सीएमओ पत्थलगांव को 20 व्यक्तियों की क्षमता वाले 25 क्वारंेटाईन सेंटर एवं नगरपचांयत कुनकुरी, बगीचा, कोतबा, को 20-20 क्वारेंटाईन सेंटर तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक 10 क्वारेंटाईन सेंटर के लिए 01-01 नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। सभी ग्राम एवं वार्ड में पंजी संलग्न प्रारूप के अनुसार संधारण करने के साथ ही संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र 4 मई तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर ने इस कार्य के योजनाबद्ध तरीके कसे सावधानीपूर्वक संपादित किए जाने के लिए सीइओ जिला पंचायत को नोडल अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी, एवं जनपद व तहसील स्तर पर तहसीलदार एवं सीईओ जनपद को नोडल अधिकारी एवं नगरपलिका क्षेत्र हेतु सीएमओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment