ब्रेकिंग न्यूज़

  जिला चिकित्सालय में कैंसर जांच एंव परीक्षण का किया गया आयोजन
सुभाष गुप्ता सूरजपुर 

सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सूरजपुर के मार्गदर्शन में आज 11 जनवरी 2020 को जिला चिकित्सालय में कैंसर के संभावित मरीजोे की जांच वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन बालको मेडिकल सेंटर, नवा रायपुर  के विषेषज्ञ चिकित्सको की टीम के डॉ0 आषुतोष दास शर्मा, डॉ0 जुबेर, नर्सिंग सिस्टर ममता नेताम, प्रेमदा साहु, मृदुल एमरोज एंव इन्द्र कुमार साहु के द्वारा कैंम्प का आयोजन किया गया। जिले के समस्त विकासखण्डो से कैंसर के संभावित मरीजों की जांच एंव उचित परामर्ष दिया गया।
जिले से आयें कुल संभावित मरीज-110 में से कैंसर के मरीज- 38 पायें गये। संभावित कैंसर मरीजों का निःषुल्क इलाज वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन बालको मेडिकल सेंटर, नवा रायपुर में किया जायेगा। कैंम्प का सफल संचालन एन0सी0डी0 नोडल अधिकारी डॉ0 दीपक कुमार जायसवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 रष्मि कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ0 अनिता पैकरा, अस्पताल सलाहकार श्री निलेष गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी श्री सुरेष गुप्ता ,एन0सी0डी0 नोडल सहायक शुभम अग्रवाल, स्टॉफ नर्स राजकुमारी साहु एंव स्टाफ नर्स नविदा परवीन के द्वारा किया गया।

 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook