दुर्ग अपर कलेक्टर श्री प्रमोद शांडिल्य को सेवानिवृत्ति के अवसर पर साथी अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके योगदान को सराहा
* 41 वर्षों की शासकीय सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए श्री शांडिल्य

दुर्ग 01 मई 2020/ अपर कलेक्टर श्री प्रमोद शांडिल्य 41 वर्षों की शासकीय सेवा समाप्त कर 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति के अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए श्री शांडिल्य को विदाई दी गई। श्री शांडिल्य ने इस अवसर पर कहा कि 41 वर्ष की लंबी शासकीय सेवा में बहुत अच्छे अनुभव हुए। सौभाग्य यह रहा कि लोगों की मदद करने का अवसर मिला। बहुत से अच्छे कार्य करने का अवसर मिला। बहुत सी चुनौतियां रास्ते में आईं लेकिन सबके सहयोग से इनसे सफलतापूर्वक निपट सका। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यकाल में वरिष्ठ अधिकारियों एवं अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिला। वरिष्ठों के मार्गदर्शन में जो भी काम सौंपा गया, उसे पूरा किया। उन्होंने कहा कि कार्यकाल की अंतिम पोस्टिंग दुर्ग में यादगार रही। कलेक्टर श्री अंकित आनंद के मार्गदर्शन में काम करने का अवसर मिला। इस समय बड़ी चुनौतियां थीं लेकिन सब के साथ बहुत सुंदर समन्वय के चलते सारे काम आसान हुए। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिले में प्रशासनिक समन्वय बहुत अच्छा है। एक टीम भावना की तरह काम होता है। बेहतर टीम वर्क होने से काम सहज हो जाता है। उन्होंने इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार के साथ भी अपने कार्य के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत तेजी से कार्य हो रहे हैं। अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र ठाकुर तथा श्री बीबी पंचभाई ने भी श्री शांडिल्य के साथ अपने अनुभव साझा किये और बताया कि उनके होने से काम बहुत सहजता से हो जाता था। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने भी श्री शांडिल्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री शांडिल्य के अनुभव का लाभ जिले को मिला है और बहुत से कार्यों में उनके प्रशासनिक अनुभव और कार्यकुशलता से दुर्ग जिले को बड़ी सफलता मिली। इस मौके पर श्री शांडिल्य के स्टाफ ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर एसडीएम श्री खेमलाल वर्मा एवं सुश्री दिव्या वैष्णव भी उपस्थित थीं।
Leave A Comment