ब्रेकिंग न्यूज़

पावर हाउस सुभाष मार्केट को सुव्यवस्थित करने अतिरिक्त निर्माण पर हुई कार्यवाही, व्यवसायियों ने भी किया सहयोग

 

 दुर्ग 01 मई 2020/नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पावर हाउस सुभाष फल एवं सब्जी मार्केट में व्यवसायियों द्वारा अतिरिक्त निर्माण किए हुए टीन, शेड, चबूतरा आदि को हटाने का कार्य आज किया गया। लॉक डाउन के दौरान पावर हाउस फल एवं सब्जी मार्केट को अन्य स्थलों पर शिफ्ट किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा सके। जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3 महेंद्र पाठक एवं जोन के राजस्व अधिकारी परमेश्वर चंद्राकर की अगुवाई में आज पावर हाउस सुभाष सब्जी एवं फल मार्केट में अतिरिक्त अतिक्रमण के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही व्यापारियों के सहयोग से की गई कुछ व्यवसायियों ने स्वयं से ही अतिरिक्त निर्माण को हटा लिया। पावर हाउस सुभाष फल एवं सब्जी मार्केट सकरी होने के कारण वहां पर सब्जी एवं फल लेने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। चारों तरफ से आने एवं जाने का रास्ता इस मंडी में है परंतु व्यवसायियों द्वारा अतिरिक्त निर्माण किए जाने के कारण बाजार सघन हो गया है जिससे खरीदारी करने आने वाले लोगों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कई सब्जी व्यवसायियों द्वारा यहां पर नाली में ही अतिक्रमण कर दिया गया है जिसे हटाने की कार्यवाही आज जेसीबी के माध्यम से की गई है। वहीं सर्कुलर मार्केट में सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने वाले एक व्यवसायी से 5000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। पावर हाउस फल एवं सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने के लिए कार्यवाही की जा रही है पूर्व में भी व्यवसायियों को अतिरिक्त निर्माण को लेकर समझाइश दी जा चुकी थी परंतु नहीं मानने पर अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है। आज पावर हाउस मार्केट से लगभग 60 स्थलों पर से अतिक्रमण को हटाया गया! बता दें कि सुभाष मार्केट में लगभग 200 से अधिक दुकानें स्थित हैं। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में जोन आयुक्त जोन क्रमांक 3, तोड़फोड़ दस्ता एवं जोन के राजस्व अधिकारी तथा निगम की टीम सहित छावनी थाना के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook