ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुर:  स्व-सहायता समुह की महिलाएं लाॅकडाउन के दौरान अपना कर्तव्य का कर रही निर्वहन,

स्क वितरण, सेनेटरी पेड एवं कचरा कलेक्शन में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है

जशपुर:  कलेक्टर श्री कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज से दो माह जिस मुहिम का आगाज उनके द्वारा किया गया था। महिलाओं की व्यक्तिगत स्वच्छता को सर्वोपरि रखना जिसके लिए जनप्रतिनिधियों ने भी एक साथ खड़े होकर महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही थी। जिसमे कुनकुरी विधायक यूडी मिंज भी शामिल हुए थे।  वह मुहिम आज विषम परिस्थितियों जब सारा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस बवअपक 19 से बचाव एवं सावधानियां के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है इन्हीं  विषम परिस्थितियों में जशपुर जिले की स्वच्छग्राही महिलाएं भी सेनानियों की भांति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन भली-भांति कर रही हैं। फिर चाहे बात मास्क वितरण की हो हाथों को सैनिटाइज कराने की या फिर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के माध्यम से जिले के सभी जनपदों से विहान के सहयोग से 15 स्व सहायता समूह का चयन किया गया था।
 
जिन्हें दो दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के विषय में परिपक्व करने हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जब ग्रामीण अंचलों में किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को लॉकडाउन के चलते  आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध नहीं हो पा रहा है तब यही स्वछग्राही महिलाएं जरूरतमंद किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण कर रही हैं।  इस कार्य में स्व-सहायता समुह की विशेष भागीदारी रही है इनमें  दुर्गा स्व सहायता समूह कुमेकेला मां शारदा स्व सहायता समूह इंजको लक्ष्मी स्व सहायता समूह,वरडाँड़ कुनकुरी रोशनी स्व सहायता समूह ड़ड़गांव मनोरा, गायत्री स्व सहायता समूह सन्ना बगीचा स्वाति स्व सहाय ता समूह स्वाति स्व सहायता समूह फरसाबहार शारदा समूह, कांसाबेल तुलसी समूह डोकड़ा,चमेली समूह गिरांग  ने ग्रामीण अंचलों में निवासरत महिलाओ की पीड़ा को समझा और उससे निजात दिलाने के लिए की एक नई शुरूआत ताकि अस्वच्छता के कारण जषपुर की कोई भी बहिन बेटी सर्वाइकल कैंसर ,गर्भाशय के केसर ,पेडुओ के बीमारी से संक्रमित या बीमारी से ग्रसित न हों।
 
इन स्वछग्राही बहनों ने महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिससे इन्हें बेहतर स्वास्थ प्रदान किया जा सके। मनरेगा में कार्यरत मजदूरों को भी इन स्वछग्राही महिलाओं के द्वारा हाथों को सैनिटाइज करना इसके साथ ही फिजिकल डिस्टेंस, एवं माक्स का वितरण भी किया जा रहा है ताकि कोविड 19 के संक्रमण से बचा जा सके। कोविड 19 हेतु ग्राम पंचायतों में बनी निगरानी दल में भी सम्मलित होकर कदम से कदम मिलाकर  गॉंव की वार्डर की तैनाती कर   बाहर से आने वाले व्यक्तियों के पहचान एव दस्तावेजीकरण में आवश्यक सहयोग कर रही है।
 
सीईओ जिला पंचायत श्री के.एस.मण्डावी के मार्गदर्शन में महिलाएं ग्राम पंचायत स्तर संग्रहन होने वाले डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन कर रही हैं विषम परिस्थितियों में जब लोगों को घर से निकलने में कोविड 19 के संक्रमण का खतरा फैलने का भय व्याप्त है वही यह स्वछग्रही सेनानियों घर घर जाकर कचरा संग्रहण का काम कर रही हैं लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक कर रही हैं।
 
स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार राजेश जैन ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर दुलदुला, गिरांग,के साथ  कुर्रोग,भंडरी,गम्हरिया,लोदाम,आरा बोकी, दुर्गापारा, सन्ना भितघिरा, लावकेरा, तपकरा कांसाबेल, बटइकेला, पाकरगांव इंजको मनोरा ऑस्ता चरई डाँड़ लोरो में भी जल्द कचरा सग्रहन कार्य प्रारम्भ हो जाएगा । सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है जिले में समस्त स्वच्छगाही महिलाएं स्वच्छता और कोरोना वायरस के प्रति सजगता एव जागरूकता हेतु सराहनीय कार्य कर रही है जिससे ग्रामीण अंचलों में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook