ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर: छत्तीसगढ़ के अंदर एवं अन्य राज्यों में अन्र्तराज्यीय प्रवास के लिए लेने होगी अनुमति  के.एस. मण्डावी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है
जशपुर: कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने कोरोना वायरस संक्रमण एवं आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के अंदर एवं अन्य राज्यों में अन्र्तराज्यीय प्रवास पर आने एवं जाने आने की स्वीकृति के संबंध में श्री के.एस.मण्डावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत,अपर कलेक्टर जशपुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री अजित कुमार द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का अनुमोदन पश्चात् अनुमति हेतु प्रकरण सचिव छत्तीसगढ़ शासन गृह पुलिस विभाग रायपुर को ई-मेल बहण्ीवउमेमबतमजंतल/हउंपसण्बवउ के माध्यम से प्रेषित की जाएगी। शासन के अनुमति प्राप्त होने के उपरांत ही संबंधित आवेदक को पास जारी किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook