दुर्ग लाकडाउन में फंसे अन्य राज्यों में अध्ययनरत दुर्ग के विद्यार्थी वापसी के लिए कर सकते हैं डिप्टी कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर से संपर्क
- रविराज ठाकुर के मोबाइल नंबर 73895-77569 पर व्हाटसएप के माध्यम निर्धारित प्रारूप में भेजी जा सकती है जानकारी
दुर्ग 29 अप्रैल 2020/अन्य राज्यों में अध्ययनरत दुर्ग जिले के विद्यार्थी जो लाकडाउन में फंसे हैं और दुर्ग जिले में आना चाहते हैं। ऐसे छात्र-छात्रा अपनी जानकारी जिला प्रशासन को दे सकते हैं। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में जानकारी डिप्टी कलेक्टर श्री रविराज ठाकुर के मोबाइल नंबर 73895-77569 पर व्हाटसएप के माध्यम से प्रेषित की जा सकती है। प्रारूप में उन्हें जिले का नाम, छात्रध् छात्रा का पूरा नाम, मोबाइल नंबर, जिस शहर में वर्तमान में छात्र-छात्रा रह रहे हैं उसका नाम, उनका वर्तमान पता, जहां पढ़ाई कर रहे हैं उस संस्था की विस्तृत जानकारी, पिता अथवा अभिभावक का नाम, अभिभावक का संपर्क नंबर, अभिभावक के पूरे पते की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही छात्र-छात्रा को अपना परिचय पत्र भी संलग्न करना होगा।
Leave A Comment