प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्श विद्यालय में 15 मई तक आवेदन जमा कर सकेंगे विद्यार्थी
जनरल प्रमोशन दिए जाने के कारण न्यूनतम अंक नहीं होगी बाध्यता
जशपुर : प्रयास आवासीय विद्यालय एवं एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय में प्रवेष परीक्षा के लिए न्यूनतम अंक की बाध्यता नहीं रहेगी। इस बार प्रवेष के नियम को षिथिल किया गया है। दोनांे विद्यालयों के लिए होने वाली प्रवेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 15 मई तक फार्म जमा कर सकते हैं। प्रयास आवासीय विद्यालय के कक्षा 9वीं एवं एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय के कक्षा 6वीं में प्रवेष लिया जाना है।
इसके लिए प्रवेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसमें शामिल होने के लिए कक्षा आठवीं में 60 प्रतिषत अंक पाना जरूरी था। इसी तरह एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय प्रवेष के लिए पहले पांचवी में न्यूनतम 50 प्रतिषत नम्बर जरूरी थे। कोरोना वायरस से परीक्षाएं नहीं हुई पहली से आठवीं में सभी छात्रों को जनरल प्रमोषन दिया गया। इसलिए इस वर्ष के लिए इन विद्यालयों में प्रवेष के प्रावधान को षिथिल किया गया है। दोनो आवासीय विद्यालयों की परीक्षा के लिए आवेदन 15 मई तक किए जा सकते हैं। जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में ही परीक्षा फार्म जमा कर चुका है, उन्हे फिर से आवेदन जमा नहीं करना होगा। प्रयास आवासीय विद्यालयों के लिए 24 मई को प्रवेष परीक्षा आयोजित की जायेगी। जबकि एकलव्य आदर्ष आवासीय विद्यालय के लिए 31 मई को परीक्षा आयोजित की जानी है।
Leave A Comment