उद्यािनकी फसलों में बीमित पात्र कृषकों को क्षति हुए फसल का बीमा दावा भुगतान उनके बैंक खातें में जमा
महासमुंद : पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत महासमुंद जिले में खरीफ 2019 में बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा अदरक, टमाटर, बैंगन एवं अमरूद आदि उद्यानिकी फसलों के लिए कुल 161 कृषकों के 124.746 हेक्टेयर रकबा के लिए बीमा किया गया था। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि बीमा कम्पनी द्वारा इस सीजन के लिए स्वचलित मौसम स्टेशन से प्राप्त मौसम संबंधी आंकड़ों के आधार पर बीमित पात्र कृषकों को क्षति हुए फसल का बीमा दावा भुगतान कृषकों के बैंक खातें में जमा कर दिया गया है। जिसके अनुसार जिले के कुल 68 कृषकों को कुल 54.98 हेक्टेयर रकबे के लिए कुल 07 लाख 58 हजार 899 रूपए की राशि भुगतान कर दी गई हैं। इनमें महासमुंद विकासखंड के 36 कृषकों को 33.260 हेक्टेयर रकबे के लिए चार लाख 57 हजार 482 रूपए, विकासखंड बागबाहरा के 29 कृषकों को 21.02 हेक्टेयर रकबे के लिए दो लाख 98 हजार 432 रूपए तथा विकासखंड बसना के तीन कृषकों को 0.700 हेक्टेयर के लिए दो हजार 985 रूपए का बीमा दावा राशि का भुगतान किया गया हैं। खरीफ 2019 में उद्यानिकी फसलों के लिए बीमा कराने वाले कृषक अपने संबंधित बैंक शाखा से सम्पर्क स्थापित कर जमा राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Leave A Comment