ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर  लाॅकडाउन में भी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा किये जा रहे टिकाकरण का सफल संचालन

 सूरजपुर 28 अप्रैल 2020/कोविड-19 के संक्रमण को वैष्विक महामारी घोषित किया गया है कोविड -19 के संक्रमण एवं फैलाव की रोकथाम हेतु लाॅक-डाउन किया गया है। लाॅक-डाउन होने की स्थिति में जिला सूरजपुर में पूर्व की भाॅति प्रत्येक विकासखण्ड में नियमित टिकाकरण एवं गर्भवती माताओं की जांच का संचालन राज्य एवं जिला कार्यालय के मार्गदर्शन अनुरूप प्रत्येक मंगलवार एवं प्रत्येक शुक्रवार को कोल्ड चैन प्वाईंट सहित समस्त टिकाकरण सत्र आयोजित कार्ययोजना अनुरूप संचालित किया जा रहा है। समस्त टिकाकरण सत्रों में मितानिन ड्यू लिस्ट अनुरूप ग्राम के एक-एक पारे के हितग्राहियों को बारी बारी से समय देकर प्रातः 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच बुलाकर टिकाकरण करवा रहे हैं।

स्थानीय मितानिन एवं आॅगनवाड़ी के सहयोग से टिकाकरण सत्र स्थल पर आने से पूर्व बाहर साबुन पानी से हाथ धुलाया जा रहा है, तत्पश्चात् मास्क या गमछा मुंह में लपेटकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर बच्चों एवं माताओं को बैठाकर टिकाकरण कार्य कराया जा रहा है। टिकाकरण के दौरान कोरोना नियंत्रण एवं बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है तथा ग्राम के क्वारेंटिन किये लोगों की निगरानी करने हेतु मितानिनों को समझाया जा रहा है। समस्त ए.व्ही.डी.एस. को मास्क, सेनिटाईजर एवं ग्लब्स विकासखण्ड स्तर से वितरित किया गया है तथा सत्र स्थल पर वैक्सीन बाक्स छोड़ने एवं लेते समय हाथ एवं बाॅक्स साफ करके सावधानी बरतते हुए कोल्ड चैन तक लाने हेतु समझाईस दी गई है। कोविड-19 के दौरान नियमित टिकाकरण की निगरानी विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड अधिकारी, ब्लाॅक टिकाकरण नोडल, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, बी.ई.ई.ओ. द्वारा नियंत्रण किया जा रहा है।
कोविड-19 के दौरान शत् प्रतिशत टिकाकरण सत्रों का संचालन तथा इसकी माॅनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग की जा रही है। स्थानीय स्तर पर दीवार लेखन के द्वारा लोगों को कोविड-19 से बचाव हेतु जन जागरूकता का कार्य भी किया जा रहा है। टिकाकरण सत्र स्थल पर गर्भवती माताओं की जांच आयरन फोलिक की गोली के साथ कैल्सियम की गोली का भी वितरण किया जा रहा है। स्थानीय मितानिनों को आवश्यकतानुसार दवा उपलब्ध कराया गया है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook