केरोसीन आॅयल के विक्रय हेतु नवीन दर निर्धारित जिला मुख्यालय से दुरी अनुसार 26.68 से लेकर 29.47 रुपए निर्धारित
जशपुरनगर 28 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेष कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति के अंतर्गत उचित मूल्य की राषन दुकानों में वितरित किये जाने वाले केरोसिन के एक्स डिपो दर में कमी आने के कारण केरोसिन आॅयल का नवीन थोक एवं फुटकर बिक्री दर जारी किया है। ज्ञातव्य है कि कलेक्टर श्री क्षीरसागर द्वारा केरोसिन आयल के दर निर्धारण का पुराना आदेष निरस्त करते हुए नवीन आदेष पारित किया गया है जिसके अनुसार केरोसीन के फुटकर बिक्री दर मे औसत 10 रुपए की कमी आई है। जिसके अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों में जिला मुख्यालय से दुरी अनुसार 26.68 रुपए से लेकर 29.47 रुपए तक होगा। श्री क्षीरसागर ने तत्काल प्रभाव से आदेश का पालन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि उचित मुल्य दुकानदारों के द्वारा विक्रेताओं से केरोसिन का अधिक मूल्य लिए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Leave A Comment