जशपुर कलेक्टर ने श्रमिकों को वापस आने के दौरान शासन के जारी दिशा निर्देशों का भी पालन करने की अपील
जशपुरनगर 28 अपै्रल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने लाॅकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों में फसे एवं अन्य राज्य में फसे जशपुर जिले के श्रमिकों की मदद के लिए हेल्पलाईन नंबर 8278222222 जारी किया है। उन्होंने कहा है कि फसे हुए श्रमिक अपने जशपुर जिले के गृह ग्राम आना चाहते हैं तो उनके लिए संपर्क नंबर जारी किया गया है। श्रमिक अपना नाम, श्रमिक का मोबाईल नंबर ,श्रमिक के कार्य कम्पनी, संस्था का नाम, मूल पता यदि हो तो कम्पनी संस्था का संपर्क क्रमांक, श्रमिक का पूर्ण पता जहां श्रमिक वर्तमान निवासरत है। तहसील जिले के नाम के साथ परिवार के सदस्यों की संख्या श्रमिक के पिता पालक का नाम मोबाईल नंबर, श्रमिक के जशपुर जिले का पूर्ण पता, ग्राम पंचायत, वार्ड, तहसील सहित जानकारी हेल्पलाईन नंबर पर दी जा सकती है। कलेक्टर ने कहा है कि श्रमिकों को छत्तीसगढ़ शासन के जारी दिशा निर्देशों का भी भलि भांति पालन करना होगा। लाॅकडाउन के दौरान श्रमिकों अपने जशपुर जिले के गृह ग्राम आने के दौरान शासन के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का भी पालन करना होगा।
Leave A Comment