ब्रेकिंग न्यूज़

मजदूरों को पैदल चलते देखकर कलेक्टर ने रोकी अपनी गाड़ी और पूछी परेशानी
निवास स्थान पहुंचाने तत्काल कराई गाड़ी की व्यवस्था
कलेक्टर की दरियादिली देख मजदूरों ने दिया धन्यवाद
जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले के दौरे के दौरान रास्ते में पैदल चलते हुए मजदूरों को  देख अपनी गाड़ी वही रोकी।  उन्होंने अपनी गाड़ी रोककर तत्परता से मजदूरों का हाल चाल जाना।
 
श्रमिक गौरेलाल, संतोष गुलापी ने बताया कि जसपुर से अपने गांव रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकास खंड पतरातोली जा रहे हैं । कलेक्टर ने उनकी परेशानी को देखते हुए देरी किए बगैर कुनकुरी विकास खंड के एसडीएम से मजदूरों के लिए गाड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए और मजदूरों को  सकुशल उनके घर पहुंचाने के लिए कहा। कलेक्टर की दरियादिली को देखकर मजदूरों ने धन्यवाद दिया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook