ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर :  लाॅकडाउन में सीजीहाट से फल एवं सब्जी घर पहुंच सेवा का लाभ ले रहे आमजन
 सूरजपुर : कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक-डाउन को 3 मई तक के लिये बढ़ा दिया गया है। यद्यपि लॉकडाउन की अवधि में फल-सब्जी आदि की दुकाने खुली रखने की अनुमति दी गई है फिर भी बाहर अधिक भीड़ न हो और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिये फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा ऑन-लाइन आर्डर करने पर लोगों को मुहैया कराने के लिए छत्तीसगढ़ शासन की एजेंसी चिप्स द्वारा फल एवं सब्जी घर बैठे ऑन लाइन आर्डर करने और फल तथा सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिए एक ऑन लाइन वेब पोर्टल बनाया गया है जो ीजजचरूध्ध्बहींजण्पदध् पर उपलब्ध है। इस पोर्टल का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा किया गया। वेंडरो के लिये यह सुविधा निःशुल्क प्रदाय की जा रही है।
 
कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया है कि जिले में योजना से लाभ लेने वाले लोगों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा दर्ज किया जा रहा है और आमजन माननीय मुख्यमंत्री जी की इस पहल की सराहना करते हुए घर बैठे सब्जी व फल प्राप्त कर रहे हैं। जिले से वर्तमान में सीजीहाट की वेबसाईट पर 140 विक्रेताओं सहित 13 डीलीवरी ब्वाय और 123 ग्राहकों ने पंजीयन कराया है। अबतक ग्राहकों के द्वारा आॅनलाईन 53 आर्डर प्राप्त हो चुके हैं जिसमें 12 ग्राहकों ने सप्लाई प्राप्त कर सुविधा का लाभ भी लिया है। कलेक्टर श्री सोनी ने आमजनों से अपील की है कि पोर्टल में अपना पंजीयन कराकर इस सुविधा का लाभ अधिक से अधिक मात्रा में लें और घर पह सुरक्षित तरिके से सब्जी व फल प्राप्त करें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook