महासमुंद रेडक्राॅस ने दिए दो लाख के कोरोना प्रोटेक्शन किट, औद्योगिक घरानों ने भी किया 76 हजार का सहयोग
कोरोना वायरस नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिले में भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी और औद्योगिक संस्थान भी अपनी भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं, भागीदारी सुनिश्चित कर क्रमशः एक ने दो लाख के पीपीई किट बांटे तो दूसरे ने इस ओर इन्क्वान एवं पच्चीस हजार रुपए की धनराशि का स्वस्फूर्त सहयोग दिया

महासमुंद 26 अप्रैल 2020/ पर्सनल प्रोटेक्शन किट (पीपीई) यानी व्यक्गित सुरक्षा उपकरण कितने उपयोगी और अनिवार्य है इसके बारे में क्या कहें, सामान्य शब्दों में ये वे उपकरण हैं जो आपकी सुरक्षा जांच एवं उपचार के दौरान चिकित्सकीय अमले द्वारा उपयोग में लाए जाते हैं। लेकिन अब, कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ रवि मित्तल के मार्गदर्शन मेें आपातकालीन सेवाओं में जुटे स्वास्थ्य महकमे की सलामती के लिए अब सुरक्षा उपकरणों की कोई कमी नहीं रहेगी। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण विक्राल होती समस्या में सरकारी मद की अनिवार्य सेवाओं के अतिरिक्त भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी और कुछ औद्योगिक संस्थानों ने भी इस ओर सहयोगी दिशा में अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।
हाल ही में कोरोना कंट्रोल को लेकर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के दफ्तर में हुई एक बैठक के दौरान की गई समीक्षा के बाद भारतीय रेडक्राॅस सोसायटी के पदाधिकारियों ने पूर्ण मनोयोग व सहमति से अपनी जान को जोखिम में डाल कर जनहित में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने वाले अमले की सुरक्षा अनिवार्यता को समझते हुए स्वस्फूर्त होकर लाखों रुपए की धनराशि व्यय की है। इस दौरान माननीय विधायक महोदय श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकर जी की गरिमामय मौजूदगी में भारतीय रेडक्रॉस समिति की जिला इकाई द्वारा उपाध्यक्ष श्री धरमचंद श्रीश्रीमाल के सहयोग से जिले के कोरोनिक चिकित्सकीय अमले लिए राजधानी के कार्लटल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा निर्मित दो लाख एक हजार छह सौ रुपए के निशुल्क दौ सौ पीपीई किट प्रदान कर सहभागिता दी गई। साथ ही समिति द्वारा महामारी नियंत्रण के लिए भावी रूपरेखा तैयार कर हर संभव सहयोग प्रदान करने की मंशा भी जाहिर की गई।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला रेडक्राॅस समिति के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर श्री आलोक पांडेय एवं वरिष्ठ समाज सेवी श्री दाऊ लाल चंद्राकर उपस्थित रहे। उनके साथ समिति के सदस्यों में सभापति डॉ ए के शुक्ला, उप सभापति श्रीमति अनीता रावटे, श्रीमती सती साहू सदस्य जीवनदीप एवं रेडक्रॉस कनिष्ठ सचिव श्री अशोक गिरी गोस्वामी ने पीपीई किट वितरण में अभूतपूर्व योगदान दिया। इस दौरान सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेडक्राॅस समिति को आभार व्यक्त करते हुए डाॅ एनके मंडपे, डाॅ आई नागेश्वर राव, डाॅ वीपी सिंह, डाॅ कुलवंत आजमानी, डाॅ आरएल चंद्राकर, डाॅ सुरभि जैन एवं डाॅ हेमेश्वरी वर्मा एवं स्टाफ नर्स श्रीमति जे जाॅन, श्रीमति कविता पुरी एवं सुश्री नमिता खलखो ने साधुवाद ज्ञापित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दल से श्री जीपी चंद्राकर एवं श्री पिंटु पवार की उपस्थिति रही। व्यवस्थागत कार्य में अस्पताल सलाहकार श्री निखिल गोस्वामी सहित स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी असीम श्रीवास्तव का योगदान उल्लेखनीय रहा।
मदद के लिए औद्योगिक संस्थान भी आए आगे
इधर, कलेक्टर श्री जैन से मुलाकात कर दो प्रमुख औद्योगिक संस्थानों में साबू एलपीजी इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड एवं गणपति नमकीन भंडार ने भी पीपीई किट व्यवस्था के लिए क्रमशः इन्क्वान एवं पच्चीस हजार रुपए की धनराशि का सहयोग प्रदान कर यह साबित किया है कि विषम परिस्थिति में औद्योगिक क्षेत्र भी पीछे नहीं हैं।
Leave A Comment